मोहम्मद इसराइल, रायबरेली,गदागंज। स्कूटी सवार मां बेटी को कार ने टक्कर मार दिया। घटना में मां बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई। उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल मां बेटी को यूपी 112 पुलिस ने स्थानीय सीएचसी में ईलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तर गौरी ना केवल निवासिनी जाहिदा बेगम 25 वर्ष बुधवार को अपनी मां शमीम बेगम 50 वर्ष को स्कूटी पर बैठाकर किसी काम से ऊंचाहार क्षेत्र के लक्ष्मीगंज जा रही थी। तभी रास्ते में गदागंज थाना क्षेत्र के महामाया चौराहे के पास ऊंचाहार की ओर से जा रही तेज रफ्तार वैगनार कार संख्या यूपी 32 टीएन 7882 ने अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। घटना में मां स्कूटी से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने दोनों घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है।
प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उधर स्कूटी जबरदस्त टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि गदागंज पुलिस घटना में शामिल कार को हिरासत में लिया है।