सीआईएफ भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई
मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली: केंद्रीय सुरक्षा बल की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह एक मुन्ना भाई ने परीक्षा देकर उत्तीर्ण करा दी। बुधवार को अभ्यर्थी को शारीरिक मापदंड के लिए ऊंचाहार एनटीपीसी बुलाया गया था। जहां बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट मिसमैच होने की वजह से पोल खुल गई। सीआईएफ कमांडेंट द्वारा पकड़े गए मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले किया है।
आगरा जनपद के पिनाहट थाना अंतर्गत छदामीपुर निवासी रूप सिंह ने सीआईएसएफ में सुरक्षा बल के पद पर आवेदन किया था। इसी बीच की मुलाकात उसके जनपद के ही मुन्ना भाई से हो गई। और फरवरी माह में उसने लिखित परीक्षा में सम्मिलित होते हुए अभ्यर्थी को परीक्षा पास कर दी। बुधवार को अभ्यर्थी रूप सिंह को शारीरिक मापदंड के लिए एनटीपीसी बुलाया गया था। जहां उसका बायोमेट्रिक मिसमैच हो गया। जांच करने पर पूर्व में लगाई गई बायोमेट्रिक मुकेश नाम के व्यक्ति की पाई गई है। सीआईएसएफ भारती बोर्ड के पीठासीन अधिकारी इश्तियाक आलम ने बताया कि अभ्यर्थी की जगह किसी अन्य व्यक्ति की बायोमेट्रिक पाई गई है। पुलिस को तहरीर देकर अब ठीक है विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया जा रहा है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया बताया कि पकड़े गए रूप सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।