न्यूज डेस्क।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रायबरेली के डलमऊ गंगा तट पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान एवं पूजन के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष भी गंगा आरती को भव्य एवं आकर्षक बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।
डलमऊ गंगा तट पर होने वाली भव्य गंगा आरती की तैयारियों का जायजा प्रभागीय निदेशक मयंक अग्रवाल ने लिया। उनके साथ जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार, अधिशासी अधिकारी तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं एवं गंगा आरती से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रभागीय निदेशक ने कहा कि गंगा आरती के आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
जिला परियोजना अधिकारी द्वारा आरती संबंधी स्थल एवं कार्यक्रम में उचित प्रबंध हेतु उपस्थित पुरोहित एवं उनके सहयोगियों को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के कहा गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि गंगा तट पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत मेले सम्बन्धी रूट चार्ट सहित विस्तार जानकारी दी गई, बताया गया कि कार्तिक पुर्णिमा में यहां स्थानीय और दूरदराज से लाखों की संख्या में गंगा स्नान हेतु दर्शनार्थी पहुंचते है जिसके लिए सुरक्षा बल सहित सभी व्यवस्था की पूर्ण तैयारी की जा रही है।
