Img 20241016 Wa0104

कांग्रेस प्रदेश सचिव ने गांवों में चौपाल कर सुनी समस्याएं

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली: कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी ऊंचाहार विधानसभा अतुल सिंह ने गौरा ब्लॉक के तिवारीपुर थुलरई,मेलथुआ,कुम्हारन का पुरवा,छिछौरा,पूरे चौहान,पूरे माफी आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता बिजली,पानी,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से अभी भी वंचित है।विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन पात्र लोगों को नहीं मिल रहा है।हमारा प्रयास है कि ऊंचाहार के जरूरतमंदों को जल्द से जल्द लाभ मिले। श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी देश के संविधान को बचाने की एवं देश की एकता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
रायबरेली एनटीपीसी,रेल कोच, आईटीआई जैसे बड़े कारखाने के साथ एम्स जैसा बड़ा अस्पताल गांधी परिवार की देन है।श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता छुट्टा जानवरों से बहुत परेशान है। सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरके सिंह,पूर्व प्रधान लाल बहादुर यादव,जसवंत सिंह,प्रदीप अग्निहोत्री,यदुनाथ यादव, अनुराग गुप्ता,रवि सिंह,भोला साहू, राधेश्याम यादव,दिनेश कुमार,उदयभान सिंह,श्याम लाल लोधी,बाबूलाल लोधी, ओमप्रकाश पटेल,कल्लू सरोज,रहमुद्दीन, सुरेश सिंह,आशु सिंह,राजू पाल,बैजनाथ लोधी,रज्जन लाल लोधी,आशीष सरोज आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *