रायबरेली : ऊँचाहार के रोहनिया ब्लॉक के भाभी का पुरवा,नरेंद नगर,निबावर,गाठी एव ऊँचाहार ब्लॉक के बहादुरपुर,पासिन का पुरवा,सेवक का पुरवा एव राम चंदरपुर आदि गांवों में चौपाल,नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगो की समस्याएं सुनी व कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए एवं देश की एकता एवं अखंडता को बचाने के लिए जननायक राहुल गांधी जी लगातार संघर्ष कर रहे हैं,साथ ही पूरे देश की पदयात्रा की।आजाद भारत देश को संवारने और विकसित बनाने का काम सिर्फ और सिर्फ गांधी-नेहरू परिवार एवं कांग्रेस ने किया है।
कहा कि चाहे ब्लॉक स्तर पर प्राइमरी,जूनियर स्कूल खोलना हो या हॉस्पिटल यह सब कांग्रेस पार्टी की देन है।बड़ा दुर्भाग्य है कि आजादी के इतने साल बाद भी लाठी डंडों से अपनी फसलों को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए खेतों में जाना पड़ता है। सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है!श्री सिंह ने कहा ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,बिजली,पानी और सड़क के लिए जनता परेशान है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवकुमार पांडे,जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,जिला सचिव अनुज सिंह,रामदत्त पांडे,आशु मौर्य,गोलू अग्रहरि,अनुराग मौर्य,अजय पटेल,पप्पू मिश्रा,रवि सिंह,दिनेश पाल,वीपी सिंह,दिनेश सिंह,उदय सिंह,सोनू रावत,आशू मौर्य,अनुराग मौर्य,सचिन रावत,रामदेव यादव,सुरेश जयसवाल,संदीप मौर्य, राकेश यादव,अजय पटेल,पप्पू मंसूरी,उदय लोधी,दया लोधी,घनश्याम सिंह,राम कुमार सरोज,आशा देवी,सुनीता सरोज आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।