कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां की हत्या कर शव बोरी में भर फेंका 30 किलोमीटर दूर

रायबरेली, सलोन में एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या करने के बाद उसके शव को बोरी में भरकर 30 किलोमीटर दूर फेंका पुलिस ने शव को बरामद करने के साथ ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

 

मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के बिजवलिया गांव का है गाँव निवासिनी कलावती 65 वर्ष 15 नवंबर को अचानक घर से लापता हो गई। लापता के बेटे राकेश पाल ने सलोन कोतवाली में अपनी मां की रहस्यमयी तरीके से गायब होने की सूचना दी पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके महिला की तलाश शुरू कर दी, रविवार की देर शाम महिला का शव भदोखर थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास झाड़ियों में पड़ा मिला।

पुलिस ने बुजुर्ग मृतक महिला के बेटे पर शक होने के कारण जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया उसने बताया कि उसने अपनी मां कलावती से घर में रखी मोटरसाइकिल मांगी,कलावती ने बाइक देने से मना कर दिया। इसके बाद राकेश पाल ने अपने भाई को फोन किया, तो उसने भी उसे बाइक नहीं दी। इसके बाद वह घर आया और गुस्से में अपनी मां का गला दबाकर मार डाला। इसके बाद उसने मां शव को छप्पर के अंदर रख भूसे में छिपा दिया,फिर वह अपनी पत्नी को लेकर गंगा स्नान करने निकल गया।

रात 8 बजे वह लौटकर आया,फिर उसने अपनी मां की लाश को बोरी में भरा, राकेश ने घर से 30 किलोमीटर दूर थाना भदोखर क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास लाश समेत बोरी को फेंक दिया और वहां से लौट आया।

पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच और सर्विलांस की मदद से पता चला कि हत्या में राकेश पाल का ही हाथ है। पुलिस ने पूछताछ की राकेश ने सच उगल दिया,उसने इंटरकास्ट लव मैरिज की थी और अपने परिवार से अलग रह रहा था। क्षेत्राधिकारी सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि बेटे की निशान देही पर मां का शव बरामद किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *