26 घंटे की तलाश के बाद तैरता मिला युवक का शव
रायबरेली:
कोतवाली क्षेत्र के गांव असनी के रहने वाले विक्रांत 21 पुत्र लखपत प्रसाद घर से साइकिल बनवाने की बात कह कर सुबह करीब 10 बजे निकला था। दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। दोपहर करीब 1:00 बजे नेवाजगंज पुल पर उसकी साइकिल, फोन और चप्पल पुल पर रखे मिले आसपास जानवर चरा रहे लोगों ने बताया कि एक युवक ने साइकिल खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी है। जिससे बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थापित गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी।
युवक के बड़े भाई विनोद के अनुसार वह एक ऑनलाइन गेम में रुपए दाव पर लगाता था। उसके कई बार मना करने पर भी विक्रांत नहीं माना और धीरे धीरे कर के वह गेम में वह एक लाख तीस हजार रुपए हार गया था। इससे आहत होकर उसने नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश करनी शुरू कर दी। रात भर उसकी तलाश करने पर पर भी कोई कामयाबी नहीं मिली। आज बुधवार को भी पुलिस और गोताखोरों द्वारा 3:00 बजे उसका शव ख़ुदाएगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला के पास शारदा नहर किनारे बहते हुए मिला। उसका शव देख परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया।
कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। विक्रांत अपनी माता और पिता के साथ गांव में ही रहकर पढ़ाई करता था। वह न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था। मृतक तीन भाई और दो बहन में चौथे नंबर का था। उसकी बड़ी बहन नीतू और सबसे छोटी बहन गुंजन की शादी हो गई थी। बड़ा भाई विनोद और उससे छोटा भाई विकास हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। छोटे भाई की नहर में कूदने की सूचना मिलते ही वे दोनों हरियाणा से घर आ गए थे और पुलिस एवं गोताखोरों के साथ सब की तलाश कर रहे थे।