एम्स रायबरेली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायबरेली ने दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को संस्थान की नवनियुक्त कार्यकारी निदेशक डॉ अमिता जैन के मार्गदर्शन में अपना वार्षिक व्हाइट कोट पिन-अप समारोह आयोजित किया – जो एमबीबीएस के नए बैच में शामिल हुए छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के माननीय अध्यक्ष पद्म श्री डॉ आर वी रमानी थे तथा मानद अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री अंकिता मिश्रा बुंदेला थी।
एम्स रायबरेली की डीन अकादमिक डॉ नीरज कुमारी, डीन शोध डॉ अर्चना वर्मा तथा अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव ने समारोह के दौरान क्रमशः संस्थान के अकादमिक गतिविधियों, अनुसंधान गतिविधियों और चिकित्सालय के बारे में संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किए। तदुपरांत डीन (अकादमिक) ने एमबीबीएस (2025 बैच) के छात्रों के लिए व्हाइट कोट पिन-अप कार्यक्रम का आयोजन किया।
सुश्री बुंदेला ने संस्थान की प्रगति की सराहना की तथा संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। डॉ रमानी ने भी अपने संबोधन में संस्थान की उपलब्धियों की बड़ाई की तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में एम्स रायबरेली के योगदान हेतु आभार प्रकट किया। कार्यकारी निदेशक महोदया ने सभी महानुभावों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में उप निदेशक प्रशासन कर्नल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार कर्नल यू एन राय, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रबल जोशी, अन्य संकाय सदस्य, अधिकारी और छात्र उपस्थित थे।