ग्रेटर नोएडा
अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स स्टेट फेस्ट 2025 का सफल आयोजन 6 और 7 नवंबर को गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा, जी.बी. नगर में किया गया। इस प्रतियोगिता के लखनऊ जोन का आयोजन बाबू सुंदर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, निगोहां, लखनऊ में हुआ था।
इस प्रतियोगिता में फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रायबरेली के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के चौथे वर्ष के छात्र चंद्र प्रकाश ने शतरंज प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर संस्थान एवं जनपद का नाम रोशन किया।
संस्थान के स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रवेश नारायण सिंह ने बताया कि छात्र की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर संस्थान के शैक्षणिक निदेशक डॉ. मनीष सक्सेना ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि “एफ.जी.आई.ई.टी. के छात्र ऊर्जा, प्रतिभा और अनुशासन के प्रतीक हैं। चंद्र प्रकाश ने अपनी मेहनत और लगन से संस्था को प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित किया है।”
