नागेश त्रिवेदी रायबरेली
जिला कृषि अधिकारी ने बुधवार को बिंदा गंज बाजार स्थित एग्री बिजनेस सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में एन पी के खाद की 390 खाली बोरिया पाए जाने पर एन पी के खाद का नमूना लेते हुए दुकान को सील कर दिया।
इस समय गेहूं आलू सरसों मटर आदि फसलों की बुवाई का समय चल रहा है। डीएपी खाद के लिए किसान परेशान है। सहकारी समितियां में खाद की उपलब्ध न होने के कारण किसानों को निजी दुकानों से खाद खरीद कर फसलों की बुवाई करना पड़ रहा हैं। किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर दुकानदार नकली खाद का व्यापार कर रहे हैं।
जिला कृषि अधिकारी ने बुधवार को बिंदगंज बाजार में खाद की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान में 76 बोरी एन पी के 572 बोरी यूरिया के साथ एनपीके खाद की नई 390 खाली बोरिया बरामद हुई। काफी देर तक कृषि अधिकारी तथा दुकानदार के बीच नकली खाद बेचने को लेकर झड़प होती रही। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया है कि किसानों द्वारा नकली खाद बेचे जाने की शिकायत की गई थी। जिसका फोटो और वीडियो मेरे पास भेजा गया था।
एनपीके का नमूना लिया गया है। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। खाली बोरियां मिली है ।बोरी सिलाई की मशीन मौके पर नहीं मिली। दुकानदार खरीदी गई नई बोरियों का विवरण नहीं दे सका। दुकानदार संदीप कुमार जायसवाल को एक सप्ताह में अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी के साथअनिल यादव प्रभारी सलोंन आशुतोष वर्मा टेक्निकल असिस्टेंट, दुर्गेश पांडे, तेज भान मौजूद रहे।