रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार , रायबरेली । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिनों से आंदोलन कर रहे एनटीपीसी श्रमिकों के सामने अंततः प्रबंधन को झुकना पड़ा । मंगलवार को मुख्य गेट पर प्रबंधन और श्रमिकों के बीच हुई वार्ता में अधिकांश मांगों को प्रबंधन ने मान लिया है ।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र बाइक ,मोबाइल फोन , टिफिन के प्रवेश पर रोक लगाए जाने को लेकर श्रमिक आक्रोशित हो गए थे । सोमवार सुबह से श्रमिकों ने काम बंद करके मुख्य गेट पर आंदोलन शुरू कर दिया । सोमवार को पूरा दिन एनटीपीसी गेट पर हंगामा होता रहा । दूसरे दिन मंगलवार को पुनः श्रमिक गेट पर एकत्र हुए और नारेबाजी शुरू कर दी ।
जिसके बाद प्रबंधन की ओर से अपर महाप्रबंधक आलेख सिन्हा , मानव संसाधन विभाग की प्रमुख रूमा डे शर्मा और वरिष्ठ प्रबंधक राजीव त्रिपाठी आदि लोग पहुंचे तथा ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार की मौजूदगी में श्रमिकों से बातचीत शुरू हुई । लंबी बात के बाद प्रबंधन ने की पैड वाला मोबाइल फोन , बाइक और टिफिन परियोजना संयंत्र क्षेत्र में ले जाने पर सहमति जता दी ।
श्रमिकों का कहना है कि उन्हें जो भुगतान मिलता है , उसमें से ठेकेदार काफी पैसा वापस ले लेते है । इस पर प्रबंधन का तर्क था कि पूरा भुगतान श्रमिकों के खाते में भेजने की व्यवस्था है । खाते ने रुपया आने के बाद यदि कोई श्रमिक वापस कर रहा है तो इसमें प्रबंधन क्या कर सकता है । प्रबंधन द्वारा विभिन्न मांगों पर सहमति के बाद श्रमिकों ने हड़ताल वापस ले ली और श्रमिक काम पर वापस लौट आए है । एनटीपीसी के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख आज्ञा शरण सिंह ने बताया कि संविदा श्रमिकों से बातचीत के बाद गतिरोध समाप्त हो गया है । सभी श्रमिक काम पर लौट आए हैं।