ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद इसराइल रायबरेली
रायबरेली: पिछले एक साल में चोरों ने लगभग 100 से अधिक घरों को निशाना बनाया है। और नगदी समेत लगभग तीन करोड़ से अधिक का सामान उठा ले गए। आए दिन हो रही चोरी की वारदातों को रोकने में जनपद की पुलिस नाकाम साबित हो रही है। चंद छोटी वारदातों का राजफाश कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है।
11 दिसंबर 2023 की रात उक्त गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार यादव तथा उनके भाई राजेंद्र यादव व पड़ोसी रामकिशोर मौर्य के घर अज्ञात चोरों ने 35 लाख नगदी समेत करीब 73 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए थे। जांच को पहुंची पुलिस टीम समेत आलाधिकारियों ने सीसी कैमरे की फुटेज समेत अन्य तथ्यों की विधिवत पड़ताल की थी। इस बीच ग्रामीणों का बढ़ता आक्रोश देख पूर्व में रहे एसपी आलोक प्रियदर्शी ने गांव पहुंचकर परिजनों समेत ग्रामीणों को समझाते हुए एक माह के अंदर घटना के खुलासे का दावा किया था। इस बीच एसओजी, सर्विलांस आदि टीमें लगाई गई, इसके बाद कप्तान बदते रहे। लेकिन पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके। बनबढ़ चोर लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे।
इन चोरियों का भी नहीं हो सका राजफास
केस – एक
एक जुलाई 2023
एनटीपीसी गेट नंबर दो स्थित सर्राफा व्यवसाई की दुकान से 12 लाख कीमत के आभूषण चोरी
केस – दो
30 जुलाई 2023
रेलवे कॉलोनी निवासी छह कर्मचारियों के आवास से चार लाख नगदी समेत करीब 20 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी
केस – तीन
13 अक्टूबर वर्ष 2023
गंगौली निवासी राकेश यादव के घर से दस हजार नगदी समेत पांच लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी
केस – चार
14 नवंबर वर्ष 2023
जगतपुर थाना अंतर्गत रामगढ़ टिकरिया निवासी दरोगा सुभाष सिंह समेत तीन घरों से नगदी समेत 15 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी
केस- पांच
14 मार्च 2024
जगतपुर थाना अंतर्गत रोझईया भीखम शाह निवासी शिव आधार त्रिवेदी के घर से चार लाख नगदी समेत 35 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी।