Img 20240929 Wa0178

मोहम्मद इसराइल,ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी आवासीय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का आलम क्या है। ये दो आवासों में हुई लाखों की चोरी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है। एनटीपीसी संयत्र क्षेत्र से लेकर आवासीय परिसर तक चौबीस घण्टे केंद्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ की तैनाती रहती है। इस अलावा इसी आवासीय परिसर में एक उत्तर प्रदेश पुलिस चौकी है। फिर भी चोरों ने उनकी आँखों में धूल झोंक कर लागतार दूसरे दिन नकदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घटना बीती रात की है। जब शनिवार को आवास संख्या टाईप द्वितीय 462 में निवास कर रहे स्टाफ नर्स सतीश कुमार एनटीपीसी अस्पताल में रात्रि ड्यूटी करने चले गए। ड्यूटी समाप्त करके रविवार सुबह जब वह वापस तो घर दरवाजे का ताला टूटा था यह सतीश के होश उड़ गए और घर के अन्दर का मंजर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी समेत अन्दर लॉकर तोड़कर चोरों ने अन्दर रखा सत्तरह हज़ार रूपए नकद व सोने की दो अंगूठी समेत कीमती सामान उठा ले गए। इस घर में चोरी हुई नकदी और सामान क़रीब तीन लाख से रूपए से अधिक बताई जा रही है।

इसके ठीक एक दिन पहले शुक्रवार की रात इसी आवासीय परिसर संख्या टाईप तृतीय 146 निवासी नागेंद्र सिंह की घर से लाखों का माल पार कर दिया। घटना के दिन से अबतक नागेंद्र सिंह कुछ विभागीय काम से बाहर हैं। इसलिए उनके घर से चोरी हुए नकदी और सामान की मालियत का पता नहीं चल सका है। किन्तु यह जरूर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब चोरों ने बॉथरूम की टोटी तक नहीं छोड़ी तो किस कदर घर के अन्दर आराम से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर उत्पाद मचाया होगा।

लागतार दो घरों की ख़बर से आवासीय परिसर में दहशत फैल गई है। दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की ताल ठोक रहे केन्द्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ व चौकी पुलिस की कार्य शैली पर बेखौफ चोरों ने सवालिया निशान लगा दिया है। हर चोरी की घटना की तरह पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *