Oplus 1026oplus_1026

ऊंचाहार, रायबरेली। बैंक में बन्द खाता चालू करवाने गए बुजुर्ग को बैंककर्मी द्वारा गोली मारने की धमकी देने सनसनी फैल गई। नाराज़ ग्राम प्रधानों ने शाखा प्रबंधक से बैंककर्मी की शिकायत की है। शाखा प्रबंधक ने जांच का आश्वासन दिया है।

क्षेत्र हटवा गाँव निवासी राम पदारथ अपने भतीजे राजेन्द्र कुमार के साथ बुधवार को नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना बन्द पड़ा बचत खाता चालू करवाने गए थे। बैंक पहुंचने पर किसी औपचारिकता को लेकर काउंटर पर बैठा बैंक कर्मी बुजुर्ग पर आक्रोशित हो गया और गोली मारने की धमकी दे दी। इस बात आहत बुजुर्ग ने ब्लॉक आए प्रधान प्रतिनिधि को घटना की आपबीती सुनाई।

इसपर प्रधान प्रतिनिधि अपने साथी प्रधानों के साथ बैंक गए और शाखा प्रबंधक से बैंक कर्मी की शिकायत की। इस दौरान इस बैंक कर्मी की और भी शिकायतें सामने आईं हैं।

शाखा प्रबंधक ने प्रधानों को भविष्य में ऐसा व्यवहार दोबारा न होने का आश्वासन दिया है। साथ ही बैंक कर्मी बुलाकर ग्राहकों से सलीके से बात करने और उनसे आक्रामक होकर बात न करने की हिदायत दी है। इस दौरान। हटवा प्रधान प्रतिनिधि राजू यादव, ऊंचाहार प्रधान धनराज यादव, संवापुर नेवादा प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *