रायबरेली: जिले के लाखों किसानों के लिए यह खबर राहत भरी है। कल पांच सितंबर को किसान सम्मान निधि आएगी। कृषि विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पांच सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त के पैसे का हस्तांतरण करेंगे।
अन्नदाता किसान सम्मान निधि आने की राह देख रहे थे। एक साल में तीन बार दो दो हजार रुपये की किस्त के जरिए 6000 रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजा जाता है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने केवाईसी नहीं कराई है उनको पैसा नहीं मिलेगा। केवाइसी कराने के बाद उनको पूरा पैसा अगली किश्त के साथ मिलेगा।