मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

रायबरेली: थाना क्षेत्र के भवानीगढ़- बहुदाकला सम्पर्क मार्ग पर स्थित चितवनियां मोड के समीप 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में पिता-पुत्र व मां-बेटे सहित चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात पिता पुत्र की हालत गम्भीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंती गांव के रहने वाले अजीत कुमार उम्र 18 वर्ष अपनी 50 वर्षीय मां उर्मिला देवी पत्नी संतोष कुमार को बाइक पर बिठाकर घर से नगराम थाना क्षेत्र के बबया अपनी बुआ के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर नई जेल के समीप स्थित अनूप खेड़ा, थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ के रहने वाले महेश कुमार उम्र 35 वर्ष अपने 55 वर्षीय पिता मायाराम को बाइक पर बिठाकर शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदीशपुर स्थित खबर झील के पास अपने खेत में कंबाइन मशीन से धान कटवाने के लिए जा रहे थे। तभी चितवनियां मोड़ के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार मां बेटे के साथ ही पिता पुत्र गम्भीर रुप से जख्मी हो गए। घायल मां बेटे को जहां परिजनों ने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी 1751 से पहुंचे कमाण्डर एचसी अंबुज वर्मा, सब कमाण्डर पंकज शुक्ला, चालक एचजी अरविंद यादव ने महेश कुमार व मायाराम को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेमशरन ने बताया कि पिता पुत्र के साथ ही अजीत के पैर में फैक्चर होने की सम्भावना है प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *