Categories: अपराध

साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़े 53 हज़ार रुपये, अचानक आए मैसेज से उड़े होश

साइबर अपाराध

 

रायबरेली: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ित के बैंक खाते से अचानक ₹53,000 की रकम गायब हो गई, जिससे वह हतप्रभ रह गया।

 

पीड़ित दिनेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम लगभग 6 बजे उनके मोबाइल पर अचानक एक के बाद एक तीन मैसेज आए। पहले मैसेज में खाते की गतिविधि की जानकारी थी, जबकि अगले दो मैसेज में खाते से कुल 53,000 रुपये की निकासी की गई खाते से रकम कटते ही दिनेश कुमार ने तत्काल अपने बैंक और पुलिस से संपर्क किया तथा डलमऊ कोतवाली में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की।

 

प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि जानकारी मिली है जांच की जा रही

More From Author

You May Also Like