नागेश त्रिवेदी रायबरेली
पूरे गोला मजरे कल्याणपुर सुरजई गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से किसान के छप्पर में आग लग गई। छप्पर के नीचे बंधे हुए दस मवेशियों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। विकास विभाग राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी ने मवेशियों के पीएम के बाद जमीन में दफन करवाया। पीड़ित किसान ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आर्थिक सहायता दिलाये
जाने की मांग की।
उक्त गांव निवासी सूर्यकांत खेती के साथ-साथ पशुपालन का कार्य करके परिवार का भरो पोषण करता है। घर के सामने छप्पर डालकर मवेशियों को रखता था। बताया कि शुक्रवार की शाम सभी मवेशियों को चारा देकर ठंड से बचाव के लिए घास फूस की टटिया लगाकर घर चला आया। रात लगभग 1:00 बजे अचानक आग की लपटे दिखाई देने लगी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत हो गई।
ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार हल्का लेखपाल कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि आग में झूलस जाने की वजह से मवेशियों की मौत हुई है।
एसडीएम ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी ने बताया है कि मामला जानकारी में आया है पीड़ित किसान को सरकारी मदद दिलाई जाएगी।