ऊंचाहार, रायबरेली। तेज गरज बिजली कड़क के बाद आखिरकार घर के दरवाजे का सहारा लेकर बाहर निकल रही महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई है। घर आकाशीय बिजली गिरने दीवार समेत उपकरण क्षतिग्रस्त हुआ है। परिवारजन ने झुलसी महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
यह घटना पूरे निधान मजरे खरौली गांव में घटी है। इस गाँव की शान्ति देवी 52 वर्ष रविवार को अपने घर पर रोजमर्रा का काम कर रही थीं। सुबह क़रीब नौ बजे शान्ति देवी किसी काम से दरवाजे का सहारा लेकर बाहर निकल रही थीं। तभी अचानक तेज गरज के साथ उनके घर पर आकाशीय बिजली गिर गई और दरवाजे पर प्रवाहित हो रहे आकाशीय विद्युत धारा की चपेट में आकर वह झुलसी गईं ।
परिवारजन ने उसे ईलाज के सीएचसी में भर्ती कराया है। झुलसी महिला के बेटे शिवम ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उनके घर की दीवार में दरार पड़ गई और घर में रखे बिजली के उपकरण जलकर खराब हो गए हैं। नुकसान हुए सामान की कीमत क़रीब पच्चीस हजार रुपए है।