कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने लगाई चौपाल, सुनी समस्या

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार। विधानसभा के जगतपुर के कूढ़ मजरे टाघंन थाना जगतपुर निवासी राहुल सरोज पुत्र कमलेश कुमार की हत्या की सूचना पाकर कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की।
मृतक की मां लाली व ग्रामवासियों ने रोते बिलखते बताया कि क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पांडेय एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जबरदस्ती शव को लेकर घाट चले गए जबकि मृतका का भाई दूसरे प्रदेश से घर नही पहुंच पाया हम लोग विनती करते रहे लेकिन शव लेकर चले गए।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह सुदामापुर मे चार लोगों की हत्या कर दी गई थी,उसके माता-पिता को क्षेत्रीय विधायक द्वारा अपनी गाड़ी मे बैठाकर लखनऊ लेकर चले गए जिसकी वजह से वो अपने परिवार के अंतिम संस्कार मे नही पहुंच सके,उसी तरह आज कुढ़ मे भी ऐसी घटना सामने आई है|मैं यहां के क्षेत्रीय विधायक से पूछना चाहता हूँ,कि दलित समाज के साथ इतना बड़ा अन्याय और अत्याचार क्यों किया जा रहा है कि दलित समाज अपने परिवार की मिटटी नही दे पा रहा है।श्री सिंह ने कहा ऐसे घिनौने क्रत को दलित समाज कभी माफ नही करेगा।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like