रायबरेली: हरचंदपुर के हिलालगंज में कई दिनो से अवैध किया जा रहा था। ग्रामीणों ने साेमवार की रात डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी उमाकांत को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।
रात में खनन अधिकारी व थानेदार बबिता पटेल मौके पर पहुंचे और खनन कर रही मशीन को पकड़ लिया। खनन अधिकारी ने बताया कि जेसीबी मालिक शिवमूर्ति पर पूर्व में भी अवैध खनन करने का केस दर्ज कराया गया है। जेसीबी को सीज कर दिया गया है।