रायबरेली: 19 दिसम्बर को स्थानीय होटल में कैनवास क्लब के तत्वाधान में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्य प्रसाद शर्मा निसिहर ने सरस्वती आराधना से प्रारम्भ किया कार्यक्रम में अजीत कुमार मेहरोत्रा अध्यक्ष सेवा निवृत्त बैंकर्स समिति तथा अध्यक्षता देवी दास साहित्य कार चित्रकार ने किया विशिष्ठ अतिथि डाॅ संतलाल ने मनुष्य को माता-पिता गुरु के अतिरिक्त जन्म ग्राम का कर्तव्य को पुस्तक सुखिया पूरा करने का प्रयास शत्रुघ्न लाल वर्मा ने किया है।
कार्यक्रम में साहित्य जगत से सूर्य प्रसाद शर्मा , दुर्गा शंकर वर्मा, राजेन्द्र वर्मा “राज` कृष्ण कुमार अवस्थी,श्रीधर सिंह,देवी बक्श सिंह, निर्मल प्रकाश श्रीवास्तव, डाक्टर रूवी शर्मा, राजू वर्मा हिन्दी भाषा पर विचार रक्खे मंच का संचालन राजवंत सिंह पटेल ने किया ।आलोक वर्मा,खुशी राम चौधरी,आर, एस,एस के गया प्रसाद शुक्ल धनंजय पाण्डे, वासुदेव मिश्र,जितेंद्र सिंह,रमेश चंद्र, लाल चन्द कनौजिया, अर्चना,सीमा देवी, अनुराग सिंह ,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन श्री विवेक सिंह प्रांत सहमंत्री अवध प्रांत विश्व हिन्दू परिषद्,श्री अभिषेक वर्मा एवं आलोक वर्मा द्वारा किया गया ।