रायबरेली : 1857 संग्राम के महानायक शंकरपुर के तालुकेदार राना बेनी माधव बक्स सिंह की स्मृतियों को संजोने एवं जीवंत बनाए रखने के लिए राना बेनी माधव सिंह समिति शंकरपुर की ओर से मंगलवार को विकासखंड जगतपुर , दीनशाहगौरा के गांवों में भ्रमण कर जन सम्पर्क अभियान चलाया गया।
राना की स्मृतियों को संजोने और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के तथा लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में राणा बेनी माधव सिंह के जौहर की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समिति के अध्यक्ष हरिचंद्र बहादुर सिंह, संरक्षक अकबाल बहादुर सिंह, विधिक सलाहकार अधिवक्ता अजयपाल सिंह चौहान, संयुक्त मंत्री अरूणेन्द्र सिंह चौहान व हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर संयोजक डा. आजेन्द्र प्रताप सिंह ने अभियान का नेतृत्व किया।
समिति के सदस्यों ने गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर जन सहयोग मांगा । ग्रामीणों ने जगह-जगह उत्साहवर्धन किया। समिति के सदस्यों का उद्देश्य लोगों को राना बेनी माधव सिंह की यश गाथा से परिचित कराते हुए आने वाली पीढ़ियों को उनकी वीरता से परिचित कराना है। भ्रमण के दौरान बेहीखोर निवासी सुभेद्र सिंह प्रधान के आवास पर बैठक की गई ।
थुलरई गांव में शिक्षक नेता गणेश बक्श सिंह , विजयपाल सिंह व कुलदीप सिंह के साथ परिचर्चा गोष्ठी हुई। जिसमें धर्मेंद्र बहादुर सिंह, कमलेंद्र बहादुर सिंह, उपेंद्र बहादुर सिंह शशिधर शरण सिंह, त्रिलोकी शरण सिंह लोग सम्मिलित हुए।
पूरे इच्छा सिंह गांव में सुरेंद्र ग्राम पुरे नब्बा सिंह पुष्कर सिंह, हिमकर सिंह और जलालपुरधई में गजराज सिह, उसरी गांव में आशीष सिंह, ग्राम पयागपुर में रमन सिंह, प्रधान हितेंद्र सिंह बिन्नू, गदागंज में प्रभात सिंह के यहां चर्चा एवं गोष्ठी संपन्न हुई।
परिचर्चा में ग्रामीणों द्वारा सहयोग के साथ उत्साहवर्धन किया। समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि समिति का उद्देश्य राना की स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचना है।