ऊंचाहार, जगतपुर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरगुजपुर में परीक्षा देने जा रही कक्षा 12 की एक छात्रा बुधवार को अपनी सहेली के साथ उक्त विद्यालय में परीक्षा देने जा रही थी। घर से 500 मीटर की दूरी पर नकाब पोश बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था। छात्रा के माता-पिता उपचार के लिए प्रतापगढ़ जनपद गए हुए थे।
घर लौटने के बाद गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद किया था। मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज हुआ था ।क्षेत्राधिकारी डलमऊ ने परिजनों तथा विद्यालय में जाकर घटना से संबंधित जानकारी ली थी। अपहरणकर्ता के मोबाइल डिटेल के माध्यम से पुलिस ने गूंझी गांव के पास से विजय बहादुर निवासी दीन शाह गौरा, आकाश निवासी पूरे लोहारन मजरे अलीपुर चकराई थाना गदागंज को पकड़कर थाने लाई।
थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि बाइक से छात्रा का अपहरण करके जिले के एक होटल में सत्येंद्र उर्फ शिवा को सौंपा गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद जेल भेजा गया। नाम जद आरोपी तथा छात्रा की तलाश की जा रही है।
