Categories: हादसा

ओवरटेक करने में टकराए वाहन, तीन की हालत गंभीर

 

 

न्यूज डेस्क। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कोतवाली रामसनेही घाट क्षेत्र के मोहम्मदपुर कीरत गांव के पास बृहस्पतिवार की देर शाम तीन वाहनों की टक्कर हो गई। इनमें कार सवार तीन लोगों में चालक गंभीर घायल हो गया। अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं। वहीं इस हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटा तक जाम लगा रहा।

 

पुलिस ने वाहनों को किनारे कराया तब जाम हटा।जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्राली, कार व डबल डेकर की ओवरटेक के चक्कर में की जोरदार टक्कर उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्राली आगे जा रही थी, उसके पीछे कार और उसके बाद गोरखपुर जा रही राजस्थान की बस चल रही थी।

बस में करीब 45 सवारियां थी। इसी दौरान बस चालक ने ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की और कार को टक्कर लग गई। बस की ठोकर से कार ट्रैक्टर-ट्राली से जा भिड़ी। कार सवार शिव मिश्रा, साधना और ड्राइवर रवि निवासी मोहल्ला मोहदीपुर, थाना रामगढ़ जिला गोरखपुर घायल हो गए।

 

ड्राइवर रवि को गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों के पास पुलिस कर्मियों ने कार में फंसे लोगोें को बाहर निकाला। तीनों वाहनों को सड़क से हटाने में एक घंटा लग गया। इस दौरान जाम की स्थिति बनी रही। संवाद

More From Author

You May Also Like