मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। शासन की मंशा के अनुरूप तहसील परिसर में कुछ माह पूर्व ही ग्राम न्यायालय की शुरुवात की गई है। तहसील दूर सम्भावित शिफ्टिंग की खबर को लेकर अधिवक्ताओं ने साथियों और जनहित को होने वाली समस्या की समाधान तथा इसकी शिफ्टिंग आसपास कराने को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
तहसील मुख्यालय में शासन की मंशा के अनुरूप वादी प्रतिवादियों की सुविधा मुहैया एवं न्यायालय में पहुंचने में सुगमता के लिए ग्राम न्यायालय स्थापित कराया है। यह ग्राम न्यायालय तहसील की ही अस्थाई बील्डिंग में संचालित है। किन्तु ग्राम न्यायालय को जगतपुर में सम्भावित शिफ्टिंग की खबर से मंगलवार को अधिवक्ताओं ने वादकारियों एवं साथी अधिवक्ताओं की समस्याओं को होने वाली समस्या भांपते हुए ग्राम न्यायालय को तहसील में पर्याप्त खली पड़ी भूमि अथवा इसके इर्द गिर्द ही पुर्नस्थापित कराने को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी को सौंपा है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि ग्राम न्यायालय जगतपुर शिफ्ट किया जाएगा तो तहसील से जगतपुर की दूरी तक़रीबन 18 किलोमीटर है जिससे वादियों और प्रतिवादियों समेत अधिवक्ताओं को असुविधा होगी। जबकि ग्राम न्यायालयको सुविधा मुहैया और सुगमता के लिए स्थापित किया गया है। तहसील बार एसोसिएशन महामंत्री ने बताया कि यदि ग्राम न्यायालय जगतपुर शिफ्ट किया जाएगा तो वादकारियों और अधिवक्ता साथियों को परेशानी होगी शासन की मंशा विफल हो जाएगी। इसके लिए अधिवक्ता साथियों और बार एसोसिएशन तथा सर्वसम्मत से जिला एवं सत्र न्यायालय को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी को सौंपा गया है।
