लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के बांदा बहराइच मार्ग पर सेमरपहा गांव के निकट पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की देर शाम को बेकाबू अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कस्बे के बछरावां रोड रेलवे क्रॉसिंग के निकट मोहल्ला निवासी मयंक उर्फ मिंकू (25) पुत्र गणेश गुप्ता बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी से सेमरपहा गांव के निकट वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक तीन भाईयों और एक बहन के बीच तीसरे नंबर का था। बहन की शादी हो चुकी है। तीनों भाई अविवाहित हैं। मृतक मदर डेयरी में काम करता था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मां गुड्डी देवी, पिता गणेश गुप्ता भाई संदीप व हर्षित का रो रो कर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना कैसे हुई इसकी घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जाएगी। (संवाद)