ऊंचाहार, रायबरेली। शादी के शुरुआत में होने वाली हल्दी रस्म कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित साहिली तिवारीपुर गाँव निवासी प्रवीण कुमार मौर्य 35 वर्ष पुत्र रामपाल मौर्य गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के खोजनपुर गाँव निवासी ओमप्रकाश मौर्य के घर हल्दी रस्म कार्यक्रम में परिवार के साथ शामिल होने आया था।जहां से वह अपनी अपाचे बाइक पर सवार होकर देर रात घर लौट रहा था, तभी मदारीगंज के निकट लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, घटना में युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई अखिलेश मौर्य ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया था। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
