अंकुश त्रिवेदी रायबरेली।
डलमऊ जगतपुर मार्ग से निकलने वाले दुर्गा गंज थुलरई मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से गड्ढे में गिर गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में ग्रामीणों के साथ घायल को ही एच सी पहुंचाया । चिकित्सक ने घायल को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
डलमऊ थाना क्षेत्र के पूरे धौकलसिंह मजरे रसूलपुर धरावां निवासी सुंदर बाइक से शनिवार को अपनी ससुराल गए थे। लौटते समय थुलरई गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गड्ढे में गिरा दिया। कुछ समय बाद गांव के लोग सड़क किनारे से निकल रहे थे। घायल युवक को गड्ढे से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा पहुंचाया।
सी एच सी दीनशाह गौरा के अधीक्षक ज्ञान प्रताप ने बताया है कि युवक को मृत अवस्था में लाया गया। जगतपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।