न्यूज़ डेस्क: खीरों थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गयी । जिससे खेतो में खड़ी गेहूं की दो बीघा फसल और करीब 25 बीघा बाग की पतावर जलकर राख हो गयी । घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया । सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने किसानों के नुकसान का आंकलन किया।

शिवपुरी गांव के किसानो की गांव के किनारे कई किसानों की लगभग 40 बीघे की बाग है । जिसमे पतावर के साथ जंगली घास व पेड़ है। बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से इसी बाग की पतावर में आग लग गयी । ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग शिवपुरी निवासी जमील अहमद, सद्दीक अहमद, लतीफ अहमद की लगभग दो बीघे से अधिक गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मेहनत कर आग को बुझाया ।

घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल आलोक सिंह ने किसानों के नुकसान का आंकलन किया । एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को किसानों के नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर भेज दिया गया है। लेखपाल से रिपोर्ट मिलने पर पीड़ित किसानों को सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा।