Categories: हादसा

स्लेब डालते समय मकान की टूटी सटरिंग पांच घायल

अंकुश त्रिवेदी रायबरेली

ऊंचाहार थाना क्षेत्र के चड़रई चौराहे के पास मकान की स्लेब डालते समय शटरिंग टूटने से मकान मालिक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया।

चड़रई चौराहा निवासी अनु पांडे के मकान में रविवार को कमरे की छत डालने का कार्य करवाया जा रहा था। शाम के समय अचानक शटरिंग टूट जाने की वजह से अनु पांडे, रामप्रकाश, चंद्रपाल, हरिश्चंद्र निवासी सिंघापुर थाना जगतपुर तथा राममिलन निवासी इटौरा बुजुर्ग घायल हो गए। परिजनों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया।

सीएचसी अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

More From Author

You May Also Like