न्यूज़ डेस्क : एरिया थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से धर्म परिवर्तन के खेल को विभिन्न संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की है। यहां तीन लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य अभियुक्त सही अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को समय करीब 2:00 बजे मिल एरिया थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सन्दीराम सहित अन्य जगहों पर घूम- घूमकर ईसाई मिशनरी से संबंधित लोग प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं और अन्य धर्म के लोगों को रूपए पैसे तथा अन्य प्रलोभन देकर व बच्चों को ट्रॉफी पेंसिल आदि का लालच देकर प्रार्थना सभा में बुलाकर दूसरे धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में अपनाने के लिए लालच देते हैं और उत्प्रेरित करते हैं। जिसमें विभिन्न संगठनों ने शिकायत की थी।
पुलिस का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विजय संदी नागिन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।