ऊंचाहार , रायबरेली । एक विवाहिता ने चोरी से दूसरी शादी कर ली और वह अपने पूर्व पति के घर से जेवर लेकर फरार हो गई । मामले का खुलासा तब हुआ जब उसके पति ने उसकी तलाश शुरू की । पूर्व पति ने गुरुवार को इसकी शिकायत कोतवाली में की है ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर का है । यहां की रहने वाली एक महिला की शादी करीब सात साल पहले गांव गौरी मजरे परियावा प्रतापगढ़ निवासी युवक लवकुश से हुई थी । लवकुश का आरोप है कि बीते 17 जनवरी को इसकी पत्नी घर से जेवर लेकर अचानक गायब हो गई ।
जब उसकी खोजबीन की गई तब पता चला कि उसने ऊंचाहार कोतवाली के गांव सीधई का पुरवा निवासी युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया है । इसमें महिला के माता पिता की भी मर्जी थी ।
गुरुवार को कोतवाली पहुंचे पति ने मामले की तहरीर दी है । कार्यवाहक कोतवाल दीपक कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है । महिला की तलाश की जा रही है।