Categories:
जन समस्या
नगर का पुल टूटा 10 गांवों का आवागमन ठप
रायबरेली: रायबरेली में हरचंदपुर सोहाई बाग मार्ग पर स्थित माइनर पर बना पुल टूटा गया । पुल टूटने से कई गांवों का आवागमन हुआ बाधित हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि नहर पर बना पुल काफी समय से जर्जर था लेकिन आवागमन बराबर हो रहा था। पुल होने की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। सोमवार की साम अचानक पुल ढह गया है।
इस पुल के ढह जाने से 10 गांव के करीब 12000 की आबादी के आने-जाने का मुख्य मार्ग बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब कई किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि कल टूटने की शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी मौके तक देखने नहीं आया।