Categories:
ब्रेकिंग न्यूज़
तांत्रिक ने महिला को बाल पकड़ कर पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तांत्रिक ने महिला को बाल पकड़ कर पीटा, वीडियो वायरल
गदागंज। बीमारी दूर कराने गई महिला को तांत्रिक ने बाल पकड़कर जमीन पर घसीटते हुए जमकर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो गोविंदपुर माधव गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला दर्द से कराह रही है, जबकि आसपास मौजूद ग्रामीण तमाशबीन बने दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिनों से बीमार थी और परिजन उसे इलाज के बजाय तांत्रिक के पास झाड़फूंक कराने लेकर आए थे। थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी। संवाद