• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    ग्रेडर मशीन की चपेट में आने से मिट्टी में दबकर महिला की दबकर मौत

    News Desk

    ByNews Desk

    May 4, 2025

    सलोन,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र भखरी गांव में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे में लगी ग्रेडर मशीन की चपेट में आने से महिला की दबकर मौत हो गई।घटना उस दौरान घटी जब महिला अपने मवेशियो को चराने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे पार कर रही थी।हादसे के बाद गाड़ी चालक मशीन छोड़कर भाग निकला।

    सूचना पर पहुँची पुलिस ने एक्सप्रेसवे के अधिकारियों से बातकर मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये की त्वरित सहायता दिलाई।जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।कोतवाली क्षेत्र के भखरी मजरे उमरन गांव निवासी विद्यावती(70) पत्नी देवतादीन रविवार की दोपहर घर से मवेशियों को चराने के लिए निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के सड़क को पार कर रही थी।वही मिट्टी को ग्रेडर मशीन से बराबर किया जा रहा था ।

    इसी दौरान अचानक वृद्ध महिला ग्रेडर मशीन के चपेट में आ गई।जिसमें दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय कुछ चरवाहों ने घटना को होते अपनी आंखों से देख लिए।जिसके बाद हड़कम्प मच गया।आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।मौके पर पहुँचे कोतवाल ने एक्सप्रेसवे के अधिकारियों से बात कर एक लाख की आर्थिक सहायता दिलवाई है।

    कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह का कहना है कि ग्रेडर मशीन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हुई है।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।मौके पर एक्सप्रेशवे के अधिकारियों से वार्तालाप कर आर्थिक मृतक के परिजनों को कराई गई है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।