Categories: अपराध

कान्हा गौशाला में उजागर हुआ चारा घोटाला

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत द्वारा निर्मित कान्हा गौशाला में भूसा घोटाला का मामला सामना आया है। ठेकेदार और निकाय कर्मचारियों के गठजोड़ और सरकारी धन के बन्दरबांट फल फूल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस धरातल धूल चटा रहे हैं। कान्हा गौशाला में गौवंशों को गेहूं के भूसा की जगह पराली खिलाकर काली कमाई की जा रही है। कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

पूरे ननकू गाँव स्थित नगर पंचायत के कान्हा गौशाला गौवंशों के आहार पर डाका डाला जा रहा है। नगर पंचायत सरकार से भुगतान तो भूसा का लेती है लेकिन जिम्मेदार द्वारा गौवंशों को भूसे की जगह पराली काटकर खिलाई जा रही है। इसका खुला तब हुआ जब मंगलवार को इसकी जमीनी हकीकत परखने के लिए मीडिया की टीम ने कान्हा गौशाला पहुंचकर पड़ताल की। इस पड़ताल में गौवंशों को पराली खिलाने का सच सच निकला। यहां भूसे की जगह पराली काटकर डंप किया गया है।

गुमराह करने के लिए डंप पराली के ऊपर भूसे की एक बारीख परत का छिड़काव किया गया है। इस तरह नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा गौवंशो के भूसे में घोटाला कर लाखों की काली कमाई की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा गौशालाओं में गौवंशो के बेहतर आहार का प्रबन्ध हवा हवाई साबित हो रहा है। आला अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

More From Author

You May Also Like