• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    कांग्रेसी नेता ने सुनी जन समस्याएं

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 28, 2025
    Img 20241115 Wa0078

    रायबरेली: कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के गौरा गढ़ी,झरहा,वीर का पुरवा,पूरे चौहान आदि गांव में चौपाल एवं नुक्कड़ सभा कर जन समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया।

    इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हम सबको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान को बचाने के लिए,देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जननायक राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करना होगा आज भारत देश तमाम समस्याओं से घिरा है मोदी सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है!श्री सिंह ने कहा कि हम सब जब सुबह सोकर उठते हैं तो जो बिजली का खंभा भी दिखाई देता है वह भी गांधी नेहरू परिवार की देन है।

    रायबरेली में एम्स जैसा बड़ा अस्पताल के साथ-साथ आईटीआई फैक्ट्री,एनटीपीसी,रेल कोच जैसे बड़े संस्थान रायबरेली जनपद में है,यह सब गांधी परिवार की देन है!ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,आवारा पशुओं से किसान हमारा परेशान है,क्षेत्रीय विधायक को उससे कोई लेना-देना नहीं है।जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने का हमारा प्रयास रहता है|

    इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरा अध्यक्ष दल बहादुर सिंह,अनिरुद्ध दीक्षित,राघवेंद्र सिंह,प्रदीप अग्निहोत्री,अरुणेश सिंह,कलराज मिश्रा,बचोले सिंह,अभय सिंह,सुनील कुमार पासी,अनुराग गुप्ता,रवि सिंह,अहमद हुसैन,इरशाद अली,अनिल तिवारी,प्रमोद यादव, संजय मौर्य,लक्ष्मी गुप्ता,रंजय सिंह चौहान,नागेंद्र बहादुर सिंह,श्री राम सरोज,रूपेश मौर्य,हीरालाल सरोज,जगदीश सरोज,रोहित मौर्य,सागर चौधरी,शिवकुमार गौतम आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे|