Categories: अपराध

कक्षा तीन की छात्रा से छेड़छाड़ करने वालों को ग्रामीणों ने दबोचा और धुना

दलित नाबालिग छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने की छेड़छाड़

चीख पुकार पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को धर दबोचा पिटाई के बाद पुलिस को दिया सौंप

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली कक्षा तीन की दलित बिरादरी की कक्षा तीन में पढ़ने वाली आठ वर्षीय छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के आरोपी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की घटना प्रकाश में आई है, घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचकर जमकर धुना और इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

घटना रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है, मां ने दी गई तहरीर में बताया कि उसकी कक्षा तीन में पढ़ने वाली बिटिया और दस वर्षीय बड़ा बेटा दोनों दोनों पड़ोस के ही गांव में रहने वाली अपनी बुआ के यहां शनिवार की शाम आयोजित नौटंकी प्रोग्राम देखने गए थे जहां से दोनों भाई बहन रविवार की सुबह वापस घर लौट रहे थे तभी रास्ते में गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरिहर गांव निवासी गूड्डू उर्फ नईम पुत्र लाल मोहम्मद भी मिल गया और दोनों को रोक लिया इसके बाद बेटे के साथ आरोपी ने मारपीट की और बिटिया के साथ छेड़छाड़ करने लगा।

बिटिया और बेटे की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को धर दबोचा और जमकर के कुटाई की इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि छात्र की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ पास्को एक्ट तथा एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

इनसेट
आरोपी को पहले से पहचानती थी छात्रा।
जानकारी के मुताबिक आरोपी गुड्डू उर्फ नईम छात्रा के मामा के गांव का ही रहने वाला है, और वह नौटंकी में काम करने की वजह से वह यहां आयोजित नौटंकी में अपनी कला का प्रदर्शन करने आया था बताते हैं कि मामा के गांव का रहने की वजह से छात्रा और उसका छोटा भाई उसे पहचानते थे इसीलिए आरोपी के रोकने पर वह दोनों रूक गए लेकिन उन्हें क्या पता था कि उसके मन में पाप भरा हुआ है, गली मत रही की आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए नहीं तो आरोपी बहुत बड़ी घटना को अंजाम दे बैठता।

More From Author

You May Also Like