रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के जियायक चरुहार गांव निवासिनी संगीता देवी ने अपने ससुर व देवर पर मारपीट करने वा गाली गलौज करने का लगाया आरोप महिला संगीता देवी के मुताबिक अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घर में रहती है पति बाहर शहर में मजदूरी करते हैं।
वही ससुर भुलेश कुमार देवर आशीष कुमार शराब पीकर आए दिन महिला होने की वजह से मुझे प्रताड़ित करते हैं वह जान से मारने की धमकी देते हैं कहते हैं कि तुमको घर में रहने नहीं देंगे तुम्हारा इस घर में कुछ भी नहीं है।
महिला के द्वारा आज मंगलवार को स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है वही थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जाएगी।