• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    हेडमास्टर पर कक्षा पांच की छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप,

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 11, 2025

    रायबरेली:

    मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक बच्ची के साथ कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छेड़खानी की, मामले की जानकारी होते ही माता-पिता ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा।आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

    घटना 9 अप्रैल 2025 दिन बुधवार समय लगभग 12:30 बजे की है। जब विद्यालय की छुट्टी हुई तो प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार त्रिवेदी उम्र 54 वर्ष निवासी कसेहटी थाना मिल एरिया ने दो बच्चियों को रोक लिया। प्रधानाध्यापक ने बच्चियों को यह कहकर रोक लिया कि विद्यालय के गेट पर ताला लगाना है। दूसरी बच्ची को दुकान से बिस्कुट व चाकलेट लाने के लिए भेज दिया और पीड़ित बच्ची को कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

    पीड़ित बच्ची की उम्र लगभग 8 वर्ष है जो की कक्षा 5 की छात्रा है। बताते चलें कि जगदीश विद्यालय का प्रनाध्यापक है जो कि पिछले 20 वर्षों से लगभग अपनी पहुंच के कारण इसी विद्यालय में बना हुआ है। प्रधानाध्यापक आए दिन अपने गलत कार्यों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।

    प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई लेकिन अधिकारियों ने तबादला नहीं किया। वहीं थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अपराधी को जेल भेज दिया गया है।