ऊंचाहार, रायबरेली। पट्टे भूमि में पड़ोसियों द्वारा सहन से रास्ता मांगने के साथ शौचालय निर्माण में अड़ंगा लगा दिया है। घर के सदस्य शादी की तैयारी में व्यस्त हैं। परेशान युवक ने पड़ोसियों पर शादी में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के केवलपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव का है। गाँव निवासी राम मनोहर का आरोप है कि गाँव में ही उसकी पट्टे की भूमि है। उसके मृतक भाई व भाभी की मृत्यु हो चुकी है। गाँव में ही उनकी इकलौती पुत्री बबली के हिस्से में पट्टे की भूमि है। जिसपर गाँव के ही लोग सहन से रास्ता मांगते हैं। बबली रिश्ते में राम मनोहर की भतीजी है।
आगामी 28 नवम्बर को भतीजी की शादी होना तय है। जिसको लेकर घर के सभी सदस्य तैयारियों में व्यस्त हैं। सुविधा के लिए सहन की भूमि पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था। तैयारियों में वो व्यवधान उत्पन्न करने के लिए अड़ंगा डालकर बुधवार को गाँव के दबंगों ने निर्माण रुकवा दिया। बताते हैं के संभ्रांत लोगों के समक्ष आपसी सुलह सहमति भी हुई है।
दबंग अब उसपर भी सहमत नहीं हैं और निर्माण रुकवा दिया मना करने मारपीट पर आमादा हैं। परेशान राम मनोहर ने कोतवाली में शिकायत की है। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि जांच करवाई जाएगी।