न्यूज़ डेस्क: धूगामठ निवासी युवक विकास समोसे फेरी करके समोसे बेचता है। शुक्रवार दोपहर भी वह गांव के पास समोसे बेचने निकला। आरोप है कि रस्ते में पिंडारी निवासी संतोष व उसके साथ एक अज्ञात युवक ने उससे समोसे लिए। पैसे मांगने पर उसकी पिटाई कर दी।
विरोध करने पर विकास पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी। एंबुलेंस से उसे सी एच सी लाया गया। चिकित्सको ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि समोसे के पैसे न देने पर दो युवकों ने उसके साथ मार पीट की है।
युवक की का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर आने पर केस दर्ज किया जाएगा। सी एच सी चिकित्सक एस के राय ने बताया कि घायल युवक विकास को गंभीर चोटे है। प्रथम दृष्टया चाकू की चोट जाहिर हो रही है। रिपोर्ट कोतवाली भेजी जाएगी।