रायबरेली : क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका के साथ अभद्रता करने वाले हेडमास्टर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने शनिवार को निलंबित कर दिया। मामले की जांच बी ई ओ डीह तरुण कुमार , बी ई ओ सताव शीतल श्रीवास्तव को सौंपी है।निलंबित हेडमास्टर को रोहनिया के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है।
विकासखंड क्षेत्र के एक गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर पर उसी विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर उन्हें करीब एक माह से परेशान करते हैं। उसके लिए शारीरिक व मौखिक भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 28 नवंबर को छुट्टी के बाद बच्चे घर चले गए तो हेडमास्टर ने उनका हाथ पकड़ लिया। विरोध करके किसी तरह वह अपनी इज्जत बचाकर भागी तो उन्हें चोट भी आ गई। शिक्षिका ने मामले की शिकायत 2 दिसंबर को जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी। इसके अलावा आई जी आर एस पोर्टल पर आन लाइन शिकायत भी हुई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के पर बी ई ओ ने अपनी जांच में हेडमास्टर को दोषी पाया। बी ई ओ की रिपोर्ट पर बी एस ए ने शनिवार देर शाम हेडमास्टर को निलंबित कर दिया। बी एस ए ने बताया कि आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर उसे रोहनिया खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच दो सदस्यीय टीम को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्यवाही की जाएगी।