• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व धमकी देने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 2, 2025
    दिन दहाड़े शिक्षिका से मंगलसूत्र की लूट , कोतवाली में दी तहरीर

    न्यूज डेस्क: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व धमकी देने के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो जाने और विवेचना की कार्रवाई पूर्ण हो जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता द्वारा नवागंतुक कोतवाली प्रभारी डलमऊ को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है ।

    बुधवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बनियानी मजरे आदिलाबाद निवासी रोहित पुत्र रमेश व रमेश पुत्र पूर्वीदीन अनीता पत्नी रमेश व उमा पुत्री रमेश के विरुद्ध  कोतवाली डलमऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें न्यायालय द्वारा पीड़िता के बयान भी दर्ज किए गए थे तथा मामले की पुलिस द्वारा विवेचना भी की जा चुकी है उसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है ।

    पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि थाने में हमारी साठ गांठ हो गयी है विवेचना के दौरान पैसों के दम पर हम लोग अपना नाम मुकद‌मा से कटवा लेंगे आरोपी बार-बार धमकी दे रहे हैं कि तुम्हें वक्त तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे  घटना की सूचना कोतवाली डलमऊ  में दी है पीड़िता ने उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।

    इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं