• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    लगातार बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिए डलमऊ में बाईपास बनवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 24, 2025
    Img 20250217 Wa0169

    न्यूज़ डेस्क : डलमऊ कस्बे की मुराई बाग क्षेत्र में प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ ब्रजेश दत्त गौड ने मुराई बाग में नाथ खेड़ा गांव के पास से डलमऊ गंग नहर की पटरी से डलमऊ रजबहा व पूरे गडरियन तक बाईपास बनवाने के लिए मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है। नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि डलमऊ एक ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी है यह मां गंगा के तट पर बसा हुआ प्राचीन नगर है।

    ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगर होने के चलते पूरे जनपद के साथ-साथ प्रदेश भर में विख्यात है यहां पर प्रतिमाह पूर्णिमा व अमावस्या का मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं और प्रतिदिन हजारों की संख्या में शव यात्री डलमऊ आते हैं तथा प्रतिवर्ष कार्तिक मास में विशाल कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन गंगा तट पर बसे डलमऊ कस्बे में किया जाता है जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 14 से 15 लाख स्नानार्थी डलमऊ आते हैं।

    यहां पर मुराई बाग कस्बे के समीप रायबरेली डलमऊ मार्ग पर डलमऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन मौजूद है और रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में बहुत अधिक जाम की समस्या कई घंटे बनी रहती है जिसमें एक वर्ष के अंदर लगभग दस से पंद्रह लोगों की दुर्घटना में जान भी जा चुकी है।

    नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि प्राचीन कस्बा होने के कारण यहां पर प्रतिदिन लगने वाला जाम एवं भारी वाहनों से बहुत ही बड़ी समस्या के रूप में व्याप्त है और आने-जाने वाले लाखों श्रद्धालु एवं स्नानार्थी एवं नगर व क्षेत्र वासियों के साथ बहुत सी दुर्घटनाएं लगातार हो रही है इस संबंध में पूर्व में भी कई बार पत्राचार किया जा चुका है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्राचार कर डलमऊ में बाईपास बनाए जाने की मांग की है