ऊंचाहार-तालाब व ऊसर की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने कब्जा मुक्त कराया है।वहीं इस कार्यवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।
दूलीपुर मजरे ऊंचाहार देहात गाँव में गाटा संख्या 1842 व 1843 राजस्व अभिलेखों में ऊसर व 1859 व 1863 तालाब दर्ज है।जिस पर मुंडीपुर गाँव के लगभग आधा दर्जन लोगों ने फसल बोकर अवैध तरीके से कब्जा किया था।जिसकी शिकायत गाँव के विमल शुक्ला ने बीते दिनों जिलाधिकारी से की थी।
सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुजीत कुमार सिंह की अगुवाई में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने ट्रैक्टर से फसल जुतवाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है।
एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि लगभग डेढ़ बीघे सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।