न्यूज डेस्क रायबरेली: एक युवक द्वारा कोतवाली में रील बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिसमें परिसर में पड़ी खाली कुर्सियों से लेकर पहरा व महिला हेल्प डेस्क के आरक्षी भी नदारद दिखाई दे रहे हैं। इस रील के प्रसारित होते ही पुलिस विभाग के हाथ पांव फूल गए। विभाग के जिम्मेदार जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
युवाओं में रील बनाने का प्रचलन काफी बढ़ चुका है। चाहे वह रेलवे लाइन पर पेट्रोमैक्स रखकर हो या फिर हाथों में रिवाल्वर व तलवारबाजी करने का मामला हो। आज कल के युवा तरह-तरह के नुक्से निकाल कर रील बना अपने को प्रचलित कर रहे हैं। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा रहे है। रविवार को क्षेत्र के एक युवक कोतवाली परिसर में कुर्सी पर बैठकर तथा टहलते हुए अपनी रील बना डाली। जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग सकी। और इस वीडियो रील को गाने के साथ इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। रील प्रसारित होते ही लोगों द्वारा पुलिस के इकबाल पर तरह-तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। और इससे चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग का दावा करने वाले जिम्मेदारों की पोल भी खुलकर सामने आ गई है।
युवक द्वारा बनाई गई रील में कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात पहरा भी नदारद रहा। और तो और कोतवाली में पड़ी कुर्सियां तक खाली होने के साथ महिला हेल्प डेस्क में भी कोई आरक्षी नजर नहीं आ रहा है। इस रील के प्रसारित होने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। और लोग रील बनाने वाले युवक की हिम्मत का दाद दे रहे हैं। क्षेत्र वासियों का कहना है कि कोतवाली परिसर में कोई अनजान व्यक्ति प्रवेश कर बड़ी घटना कर सकता है। सीओ अरूण कुमार नौहवार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश मिलने पर मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।