• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    युवक का अपहरण कर पीटा, जूते चटवाए, केस दर्ज

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 19, 2024
    81f8703c C316 42d1 918c A6bb6439f6ce1647575836484 1647581517

    रायबरेली : सवैया राजे निवासी एक युवक को दो वाहनों पर सवार 15 लोग अपहरण कर अपहरण कर उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर जमकर पिटाई की और उसे तालिबानी सजा देते हुए अपने जूते चटवाए गए। वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित कर दिया। घटना के लगभग एक माह बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है।

    उक्त गांव निवासी अमन सिंह का कहना है कि बीते 21 अगस्त को वह अपनी बाइक से जमुनापुर चौराहा से घर आ रहे था। रास्ते में उसे एक चार पहिया वाहन टक्कर मारी, इसके बाद दूसरे वाहन में सवार लोगों ने तमंचे के बल पर उसका अपहरण करते हुए घसीट कर कार में बैठा लिया। और उसे दूर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर लात घूसों व डंडों से उसके साथ जमकर मार पीट की गई । और एक युवक द्वारा उसे अपने जूते भी चटवाए गए। इस बीच मामले की जानकारी पीड़ित की मां को हुई, तो वह भागकर कोतवाली पहुंची। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच युवक को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया।

    https://youtube.com/shorts/LEWCLlGXB5U?si=sVr4qFFhUc-VFh3R

    पीड़ित का आरोप है कि अपहरण कर्ताओं के राजजनीतिक रसूख के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, और उन्हे छोड़ दिया गया। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आप बीती बताई। नवागंतुक एसपी ने मामले में प्राथमिक की दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश दिए।बुधवार को घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जगतपुर निवासी छोटू सिंह, पिंकू सिंह, दीपक सोनी, उदित सिंह, पूरे पवारन गांव के विपिन सिंह, धूता गांव के मोहित, साई पुर के अंकित, बिछियावादी गांव के वीर सिंह, जगतपुर के सचिन सोनी, मनी सोनी, रूप चंद अग्रहरि, बिंदागंज निवासी आयुष समेत तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *