रायबरेली: मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। एक संस्था संचालक ने फर्म के चयन में मनमानी करने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद अधिकारियों में खलबली मची हुई है। सामूहिक विवाह के आयोजन में टेंट व अन्य व्यवस्थाओं के लिए समाज कल्याण विभाग ने फर्मों से निविदा आमंत्रित की थी। गोंडा जनपद की फर्म ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर विभागीय अधिकारियों पर फर्म के चयन में मनमानी करने का आरोप लगाया है। फर्म की ओर से शिकायत की गई है कि निविदा डालने के समय सभी अभिलेख लगाए गए थे। तकनीकी निविदा खोलने के बाद फर्म के टैक्स रिकार्ड संबंधित फार्म 26 एएस न लगाने की बात कहकर निविदा निरस्त कर दी गई, जबकि उनके द्वारा फार्म 26 एएस लगाया गया था। आरोप है कि चयनित दोनों फर्म एक ही संचालक द्वारा संचालित की जा रही हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी का कहना है फर्म के दस्तावेज अधूरे हैं। इस संबंध में पूरी जांच आख्या मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।